पांगी सोलर पावर प्लांट : BJP विधायक जनक राज ने निर्माण कार्य पर उठाए सवाल 

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरूंग 

पांगी सोलर पावर प्लांट निर्माण को लेकर भरमौर विधायक डॉ. जनकराज ने नाराजगी जताई। उन्होंने ऊर्जा सचिव हिमाचल प्रदेश को पत्र लिख कर मामला उठाने की बात कही। हैरानी जताई कि पांगी का धनवास गांव में निर्माणाधीन 1 मेगावाट वाले सोलर प्लांट के निर्माण कार्य में मौजूद खामिया आम आदमी को नजर आ रही है लेकिन विभाग को नजर नहीं आ रही।

पांगी हिमाचल प्रदेश की जनजातीय पांगी घाटी के धनवास गांव में वर्ल्ड बैंक की सहायता से बन रहा पांगी सोलर पावर प्लांट 1MW के निर्माण गुणवत्ता को लेकर सवालों के घेरे में है। भरमौर विधायक डॉ जनकराज ने अपने पांगी दौरे के दौरान इस प्लांट का निरीक्षण किया और गंभीर खामियों की ओर ध्यान दिलाया।

भाजपा विधायक जनकराज ने कहा कि करीब ₹10.5 करोड़ की लागत से बन रहे इस सोलर पावर प्लांट में कई ऐसी तकनीकी व संरचनात्मक कमियां हैं, जिन्हें दूर करना बेहद जरूरी है। उन्होंने हैरानी जताई कि जो खामियां आम लोगों की नजर में आ रही हैं, उन्हें संबंधित विभाग ने अनदेखा कैसे कर दिया।

विधायक ने ऊर्जा सचिव हिमाचल प्रदेश को इस मामले पर पत्र लिखने की बात भी कही और साफ चेतावनी दी कि सोलर प्लांट निर्माण गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरी पांगी घाटी के लिए ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत बनने वाली है, खासकर सर्दियों में जब भारी बर्फबारी के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है।

इस सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पांगी घाटी में अंधेरे की समस्या खत्म होगी और लोगों को सालभर बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सही मायने में यह सोलर पावर परियोजना पांगी बैली को अंधेरे से उजाले में ले जाने का काम करेगी। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता राज कुमार, पूर्व मंडलाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...