बकलोह/ चम्बा, भूषण गुरूंग
बकलोह क्षेत्र के एक छोटे से गांव चिलामा कि रहने बाली भव्य थापा ने वन अनुसंधान संस्थान देहरादून से एमएससी 2018-20 के बैच में पर्यावरण प्रबंधन में पहला स्थान हासिल करने के साथ गोल्ड मेडल भी हासिल किया। ऐसा करके उन्होंने हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ चम्बा का भी नाम रोशन किया है।
जब इस बात का पता चला माता सुनिता व पिता दलीप सिंह थापा को चला तो वे फूले नहीं समाए। भव्य थापा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पढ़ाई में रूचि है। उन्होंने सोलन नौणी विश्वविद्यालय से 2014-18 तक फोरेस्ट्री में बीएससी की पढ़ाई करी है। इसके बाद इन्होंने वन अनुसंधान संस्थान देहरादून से गोल्ड मेडल हासिल किया। भव्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
बता दें कि भव्य के पिता एलआईसी से बतौर मैनेजर सेवानिवृत्त हुए है जबकि माता गृहणी है तथा भाई विजय सिंह थापा ने पढ़ाई के बाद आटोमोबाइल का व्यवसाय शुरू किया है।