पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग हर 15 दिन बाद करवाएं कोविड टेस्ट- डीसी

--Advertisement--

कोविड से बचाव के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित, दुकानदारों तथा टैक्सी संचालकों को भी दिए निर्देश, टीकाकरण के लिए भी विशेष सत्र किए जाएंगे आयोजित: डीसी

काँगड़ा, राजीव जस्वाल

होटल इंडस्ट्री, टैक्सी चालकों सहित दुकानदारों का पंद्रह दिन में एक बार कोविड टेस्ट करवाया जाएगा इसमें व्यापार मंडलों, होटल एसोसिएशन तथा टैक्सी आपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों को भी अपना रचनात्मक सहयोग देने के लिए कहा गया है ताकि कोविड संक्रमण की प्रारंभिक स्तर पर ही रोक हो सके। इसके साथ ही पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के लिए कोविड टीकाकरण के लिए भी विशेष सत्र आयोजित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं।

यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने मंगलवार को बीडीओ कार्यालय के सभागार में कांगड़ा जिला की विभिन्न होटल संस्थाओं, व्यापार मंडलों तथा टैक्सी आपरेटर यूनियन के लिए आयोजित कोविड जागरूकता कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक देश तथा विदेशों से घूमने के लिए आते हैं जिसके चलते ही होटल कारोबारियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के लिए टेस्टिंग तथा टीकाकरण के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटन कारोबारियों के लिए विशेष कोविड टेस्टिंग अभियान भी आरंभ किया गया है

कांगड़ा जिला में होटल कारोबार से जुड़े लोगों के लिए 18 के करीब टेस्टिंग कैंप आयोजित किए जा चुके हैं जिसमें 1300 लोगों की टेस्टिंग की गई है तथा सबकी रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आई है इसी तरह से होटल कारोबार से जुड़े लोगों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया जिसमें अभी तक 27 विशेष सत्र आयोजित किए गए हैं, करीब 1000 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि होटलों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए, होटलों को नियमित तौर पर सेनेटाइज करने के साथ साथ फूड सर्विस उपलब्ध करवाते समय भी कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि टैक्सियों तथा बसों की सुचारू सेनेटाइजेशन की जाए इसके साथ ही बसों में टिकट तथा पैसे इत्यादि देते समय भी चालकों को हाथों को सेनेटाइज करना अत्यंत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि नो मास्क नो सर्विस का भी पूरा ध्यान रखा जाए तथा सभी पर्यटकों तथा उपभोक्ताओं को मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ ही होटलों में सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जाए। इससे पहले सीएमओ डा गुरदर्शन ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड से बचाव के लिए जारी निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज अमित मंडयाल, एडीएम रोहित राठौर, उपनिदेशक पर्यटन विभाग सुनयना शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...