पर्यटकों और पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के बीच मारपीट, मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

--Advertisement--

Image

कुल्लू की एक पैराग्लाइडिंग साइट में पर्यटकों और पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पर्यटकों ने ऑपरेटर पर फटे हुए पैराग्लाइडर में पैराग्लाइडिंग करवाने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई है ।

कुल्लू- मनदीप सिंह

देश-विदेश के सैलानी कुल्लू-मनाली में साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाने के लिए आ रहे हैं। लेकिन कुल्लू की एक पैराग्लाइडिंग साइट में पर्यटकों और पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पर्यटकों ने ऑपरेटर पर फटे हुए पैराग्लाइडर में पैराग्लाइडिंग करवाने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई है और सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।  जब बाहरी राज्यों से आए हुए पर्यटक फटे हुए पैराग्लाइडर में पैराग्लाइडिंग करवाने पर ऑपरेटर के साथ उलझ पड़े। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि एक पर्यटक लड़की ऑपरेटर को बात करने के लिए कह रही है।

इसके बाद एक पर्यटक कहता है कि पैराग्लाइडर की सीट फटी हुई है। लेकिन इसे आप लोगों ने चैक नहीं किया। पर्यटक पैसा वापस मांगने लगे। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। हालांकि इस मारपीट का वहां पर खड़े शख्स ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पर्यटकों के साथ इस तरह की मारपीट को लेकर कई तरह की चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर अभी तक पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत नहीं आई है। हालांकि पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का अध्ययन किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन चल रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...