पठानकोट – भुपिंद्र सिंह राजू
शहीद मक्खन सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट में एक सम्मान समारोह का आयोजन प्रिंसिपल मीनम शिखा की देखरेख में किया गया l
इस समारोह में पंजाब भर में मेरिट हासिल करने वाली छात्राओं सोनिया और भारती को प्रिंसिपल मीनम शिखा और स्कूल स्टाफ तरफ से सम्मानित किया गया l
प्रिंसिपल मीनम शिखा ने बताया कि सोनिया जोकि 12वीं कक्षा की मेडिकल स्ट्रीम की छात्रा है उसने 495 अंक लेकर पंजाब में तीसरा स्थान और पठानकोट जिले में पहला स्थान प्राप्त किया और उसी तरह भारती जोकि 12वीं कक्षा की नॉन मेडिकल स्ट्रीम की छात्रा है उसने 491 अंक हासिल करके पंजाब में सातवां स्थान और पठानकोट जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया l
सोनिया और भारती को स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ की तरफ से नकद इनाम और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l स्कूल प्रिंसिपल मीनम शिखा ने बताया कि छात्राओं की इस सफलता के लिए स्कूल स्टाफ और उनके अभिभावकों का बहुत योगदान है l उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी l
ये रहे मोजुद
इस अवसर भारती, पंकज, श्वेता ,राकेश पठानिया, मनोज , दमन, नीरा गुप्ता , रमा शर्मा ,कृष्ण कुमार, पुरुषोत्तम, बृजराज ,राजीव मेहता, सुरेंद्र पुरी, राजेश, सलिंदर, महिंदर पाल, मधु ,अनीता रानी , नीरू, सुमित, परमिंदर कौर आदि अध्यापक उपस्थित थे l