पंचायत सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बीते दिन से था लापता।
सरकाघाट – अजय सूर्या
सरकाघाट उपमंडल की गाहर पंचायत में एक 31 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक युवक पिछले दिन से लापता था और भोरंज विकास खंड के तहत आने वाली कड़ौता पंचायत में सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे रहा था।
परिजनों ने मृतक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी जाहू पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे फतेहपुर-चन्दैश रोड पर घंडू नाला के पास स्थानीय लोगों ने युवक को सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा पाया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सरकाघाट पुलिस को दी। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने युवक को मृत अवस्था में पाया। जब पुलिस ने शव को उल्टा करके देखा, तो उसके मुंह से सलफास की ट्यूब की बदबू आ रही थी।
मृतक युवक की पहचान अरुण कुमार (31) पुत्र विपिन कुमार, गांव व डाकघर जाहू, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम के बोल
डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।