भांबला पंचायत प्रधान पर ₹5000 रिश्वत मांगने का आरोप, शिकायतकर्ता ने एसडीएम को दी शिकायत, प्रधान ने आरोपों को खारिज किया, जांच जारी
सरकाघाट/मंडी – अजय सूर्या
सरकाघाट उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भांबला की प्रधान का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रधान रेहड़ी लगाने वाले से पांच हजार की रिश्वत की मांग कर रही है।
इस संदर्भ में रेहड़ी लगाने वाले शिकायकर्ता मेघ राज ने एसडीएम सरकाघाट को शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग भी की है।
शिकायतकर्ता मेघ राज ने एक वीडियो बयान में बताया कि वो भांबला पंचायत के क्षेत्राधिकार में रेहड़ी लगाना चाहता था जिसके लिए उसे पंचायत की एनओसी की जरूरत थी।
इस एनओसी के बदले में पंचायत प्रधान ने उससे पांच हजार रूपयों की मांग की लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। उसने प्रदेश सरकार से कार्रवाई की मांग उठाई है।
मेघ राज का कहना है कि वह यूपी का रहने वाला है और पंचायत प्रधान यह कहकर एनओसी नहीं दे रही थी कि हम बाहरी लोगों को एनओसी नहीं देते और उसके बदले में ही पांच हजार रुपए मांग रही थी।
मेघ राज का कहना है कि वह है तो भारतीय ही, किसी दूसरे देश से तो आया नहीं है। इसलिए ऐसा भेदभाव उचित नहीं है।
पंचायत भांबला प्रधान के बोल
वहीं, हमने इस बारे में ग्राम पंचायत भांबला की प्रधान से फोन पर बात करके उनका पक्ष भी जाना। पंचायत प्रधान ने लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि यह ऑडियो उनका नहीं है।
उन्होंने कहा कि विभाग मामले की जांच कर रहा है और उसके बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि दोषी कौन है। जिसने यह हरकत की है मैं उसे गिरफ्तार करवाउंगी।
एसडीएम सरकाघाट के बोल
वहीं, एसडीएम सरकाघाट ने बीडीओ गोपालपुर और थाना प्रभारी बलद्वाड़ा को मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
ऑडियो में क्या कहा
ऑडियो में कथित तौर पर महिला प्रधान और शख्स के बीच बातचीत हो रही है, जिसमें महिला प्रधान कहती है कि पांच रुपये लगेंगे। साथ ही कहती है वह बाहरियों को एनओसी नहीं देती हैं। इस पर शख्स कहता है कि वह पांच हजार रुपये नहीं दे पाएगे।