बैजनाथ – आसुतोष
बैजनाथ की तरफ से रात करीब 11.10 पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनूरी में नाके पर आई टैक्सी HP 01M 4289 मारुति स्विफ्ट डिजायर चेकिंग के लिए रोका गया व गाड़ी चालक नरेश कुमार से गाड़ी के कागजात चैक करवाने को कहा गया।

जिस पर गाड़ी चालक घबरा गया। व कोई संतुष्ट जवाब नही दे पाया जिस पर गाडी में कोई संदिग्ध वस्तु व चोरी का सामान होने का अन्देशा हुआ व गाडी उपरोक्त की तलाशी नियमानुसार अमल में लाई गई तो गाडी के डैशवोर्ड के अन्दर एक प्लास्टिक भूरा मट लिफाफा बरामद हुआ।
जिसे खोल कर जांच की गई तो लिफाफा के अन्दर काले रंग का बत्ती नुमा ठोस पदार्थ मिला, जिसे सूंघने व अनुभव के आधार पर चरस/कैनाविस पाया गया। चरस/कैनाविस को इलेक्ट्रानिक तराजू से तोला गया तो यह कुल 504 ग्राम चरस पाई गई।

वही आरोपियों की पहचान नरेश कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी गढ गांव डा: थलइ खोड तहसील पधर जिला मण्डी उम्र 34 साल, योग राज पुत्र भाग चन्द निवासी गांव समांलग डा: थलटू खोड तहसील पधर जिला मण्डी व विपी सिंह पुत्र श्याम लाल निवासी शास्ति गांव व डा: उरला तहसील पधर जिला मण्डी व उम्र 32 के रूप में हुई।
वही थाना प्रभारी नंद लाल शर्मा ने कहा की अधिकारियों के दिसा निर्देश से इलाके में नशे के आरोपी बक्से नहीं जाएंगे।

