पंखे से लटक कर युबती ने दे दी जान, मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

सलूणी उपमंडल की दूरस्थ पिछला डियूर पंचायत में युवती ने घर के कमरे में फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान प्रिया देवी पुत्री कर्म सिंह निवासी गांव कुल्लाई पोस्ट आफिस डियूर तहसील सलूणी के तौर पर की गई है। पुलिस ने सोमवार को मेडिकल कालेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना की इतिलाह रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार गत शाम प्रिया देवी ने घर में पारिवारिक सदस्यों की गैर मौजूदगी के दौरान घर के कमरे में पंखे की कुंडी से फंदा लगा लिया। देर शाम भाई ने घर लौटने पर दरवाजे को अंदर से बंद पाए जाने पर प्रिया से मोबाइल पर संपर्क किया।

मगर काफी देर तक प्रिया देवी के फोन न उठाने से भाई का माथा ठनका। कमरे की खिडक़ी से अंदर झांकने पर प्रिया देवी को फंदे पर लटका पाया। भाई के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खिडक़ी का दरवाजा तोडक़र कमरे में प्रवेश किया। इसी बीच घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही किहार पुलिस थाना से टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस को मौके से ऐसा कोई साक्ष्य या सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे प्रिया देवी के आत्मघाती कदम उठाने की सही वजह का पता चल सके।

पुलिस ने परिजनों के ब्यान और आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। सलूणी के कुल्लाई गांव में युवती ने पंखे की कुंडी से फंदा लगा लगाया है। घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...