
शाहपुर – नितिश पठानियां
छोटे से गांव में जन्मे सराह के मशहूर गायक पंकज अत्री, जिन्हें बचपन से ही गाने का शौक था, उनका पहला न्यू शिव भजन बम बम भोले यूट्यूब व सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है।
पंकज अत्री ने बातचीत करते हुए कहा कि मुझे बचपन से ही गाने का शौक था और में गजलें बगैरा भी स्कूल व कालेज के समय से ही गाता था । बम बम भोले भजन को मैंने पठानकोट के आर के स्टूडियो में गाया है। इसको अघंजर महादेव में फिल्माया गया है। जबकि राहुल ने निर्देशित किया है।
पंकज अत्री ने बताया कि जल्द ही मेरा दूसरा गाना कृष्ण तेरी बांसुरी की धुन आ रहा है। जो जन्माष्टमी के पहले रिलीज होगा ।
