पठानकोट, भूपिंद्र सिंह राजू :-
पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब बिलडिंग एंड अदर कंस्टक्कशन वर्कर्स वैलफेयर बोर्ड अधीन रजिस्टर्ड उसारी मज़दूरों को अलग अलग स्कीमों अधीन बनता लाभ भी बोर्ड की तरफ से दिया जाता है, परन्तु करोना काल के चलते बहुत से लाभार्थी इन योजनाएँ अधीन निर्धारित समय निकल जाने के कारण कई स्कीमों का लाभ प्राप्त नहीं कर सके, लोगों की सुविधा को देखते पंजाब सरकार की तरफ से इन स्कीमों का लाभ प्राप्त करने के लिए अप्लाई करने हित समय काल में विस्तार किया गया है।
यह बात का खुलासा मनोज कुमार शर्मा लेबर इन्नफोरशमैंट अफशर पठानकोट ने किया। उन्होंनेजानकारी देते बताया कि पंजाब बिलडिंग एंड अदर कंस्टक्कशन वर्कर्स वैलफेयर बोर्ड अधीन सम्बन्धित अलग अलग कार्य(राज मिस्त्री, पलब्बर, इलैकट्रशन, पेंटर, कारपेंटर, बार निडर, उसारी मज़दूर लेबर आदि) अधीन मज़दूरों को रजिस्ट्ररड किया गया है और करोना काल के चलते जिन सम्बन्धित रजिस्टर्ड उसारी मज़दूरों के लिए सभी स्कीमों जिनके अधीन एक समय निर्धारित होता है, परन्तु करोना काल के चलते ज़्यादातर मज़दूर यह समय निकल जाने के कारण स्कीमों का लाभ नहीं ले पाए थे।
उन्होंने बताया कि इन उसारी मज़दूरों को इन का बनता हक देने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से अलग अलग स्कीमों का समय बडा कर एक साल किया गया है। उन बताया कि करोना काल दौरान जो रजिस्टर्ड उसारी कामगार किसी भी योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सके थे वह अब समय बढ़ने के बाद इन योजनों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे उन कहा कि 22 जनवरी 2021 से 21 जनवरी 2022 तक यह समय लागू रहेगा।