सिरमौर- नरेश कुमार राधे
हिमाचल की राजधानी में देवभूमि क्षेत्रीय संगठन की प्रस्तावित रैली व प्रदर्शन को लेकर बीती रात को पुलिस व संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है। झड़प श्री रेणुका जी-शिमला मार्ग पर नाहन के समीप दोसड़का में हुई है। घटना में पांच पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की जानकारी भी मिली हैं। हालांकि तमाम बातों पर से जांच के बाद ही पर्दा हटेगा, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं को शिमला की तरफ बढ़ने से मना किया। इसी को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो हो गई।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोसड़का में बैरिकेड लगाए हुए थे। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की पड़ताल भी की जा रही थी। बताया गया कि राजधानी में धारा 144 लागू की गई हैं। इसके मद्देनजर भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नाकाबंदी की गई थी।
जानकारों का यह भी कहना है कि शिमला में प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे कार्यकर्ताओं को श्री रेणुका जी में भी आगे न जाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन वहां से वह आगे बढ़ गए। इसके बाद दोसड़का में पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच सीधा टकराव हुआ। स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस को भी बल का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस झपड़ में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं वहीं पुलिस के दो वाहनों के क्षतिग्रस्त होने का समाचार हैं। टकराव के बाद कार्यकर्ता आगे की तरफ निकल गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोसड़का पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तुरंत ही भेज दिया था। एमबीएम न्यूज नेटवर्क को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने देर रात आईपीसी की धारा 147,148,149, 323, 325 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की भी धारा को भी शामिल किया गया है।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने स्वर्ण आयोग समर्थकों को रोककर यह समझाने का प्रयास किया कि राजधानी में सीआरपीसी धारा-144 लागू है। इसी बीच कार्यकर्ता आगे बढ़ने की जिद पर अड़े रहे। बातचीत के दौरान किसी ने पुलिस की तरफ एक पत्थर फेंक दिया। इसी बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। वहीं, दूसरी तरफ से पुलिस पर पथराव कर दिया गया।
यह भी बताया जा रहा है कि शराब की खाली बोतलें व पत्थरों से पुलिस पर हमला किया गया। फिलहाल समर्थकों की संख्या 100 से 200 के बीच होने का अनुमान है। पथराव की स्थिति में पुलिसकर्मियों को इधर-उधर छिपना पड़ा। इस दौरान स्वर्ण आयोग के समर्थक शिमला की तरफ बढ़ गए।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया। इसकी आड़ में हमला करने वाले मौके से भाग गए। एसपी ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि पथराव में पुलिस के एक ट्रक व अन्य वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।