नशा तस्करों पर हिमाचल व पंजाब पुलिस संयुक्त रूप से दी दबिश।
इन्दौरा, व्युरो
हिमाचल और पंजाब पुलिस ने इंदौरा थाना के अंतर्गत आते मंड क्षेत्र के गगवाल गांव में एसएसपी होशियारपुर धुरमण म एच निम्बाले की अगुवाई में पंजाब पुलिस के एक बड़े दल ने हिमाचल पुलिस के संग सयुंक्त रूप से इंदौरा के मण्ड क्षेत्र में गैर कानूनी तौर से निकाल रहे शराब शराब का कारोबार करने वालों पर सर्च अभियान चलाया गया ।
पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला होशियारपुर के सीमावर्ती हिमाचल के मण्ड क्षेत्र में शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है । इस कारबाई में पंजाब पुलिस की लगभग 20 गाड़ियां और 1 बस में लगभग 100 संख्या में पुलिसकर्मियों व आला अधिकारियों सहित जोरदार रेड को अंजाम दिया पुलिस द्वारा रेड में शराब माफिया द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप खडडों में छुपाई गई लाहन को नष्ट किया गया।
वही उन द्वारा रखी हुई अवैध रूप से कारों मोटरसाइकिल सहित समान को जब्त किया । एसएसपी होशियारपुर ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सबके खिलाफ पंजाब में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी पंजाब पुलिस द्वारा आयोजित इस रेड में उन्होंने ड्रोन के द्वारा भी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई । जैसे ही पंजाब पुलिस दल गगवाल गांव में शराब तस्करों के घरों में पहुंचा उनके पहुंचने से पहले ही परिवार के सदस्य व नशे के कारोबारी अपना घर बार छोड़कर भाग चुके थे।
डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पंजाब में चुनावों के मद्देनजर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है