दिल्ली- नवीन गुलेरिया
पंजाब के दिग्गज नेता एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 33 साल पुराने मामले में एक साल की सजा सुनाई है।
यह मामला वर्ष 1988 का है, जब सिद्धू क्रिकेट खेला करते थे। इसी दौरान पटियाला में कार पार्र्किंग को लेकर उनकी एक शख्स से बहसबाजी हो गई थी और बात मारपीट पर आकर खत्म हुई थी।
इसके बाद उस शख्स की अस्पताल में मौत हो गई थी, जिसके चलते उन पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ था। वर्ष 2006 में हाई कोर्ट ने सिद्धू और उनके साथी को दोषी मानते हुए तीन-तीन साल की सजा सुनाई।
फिर इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए एक साल की सजा सुनाई है।