
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कहा था कि वह उतराखंड में यह काम करना चाहते हैं। लेकिन भगवान शिव ने यह काम नरेंद्र मोदी के हाथों में ही लिखा था।
ज्वालामुखी- ज्योति शर्मा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए कहा था कि वह उतराखंड में यह काम करना चाहते हैं। लेकिन भगवान शिव ने यह काम नरेंद्र मोदी के हाथों में ही लिखा था।आदि गुरु श्री शंकराचार्य की प्रतिमा को बनाना भी व अनावरण भी नरेंद्र मोदी के हाथों में ही लिखा था। लगभग 400 करोड़ के काम केदारनाथ में हुए हैं, जिससे एक बार फिर वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी सुविधा मिली है।
शंकराचार्य की पहले से बड़ी प्रतिमा का अनावरण भी हुआ है और चार धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क का नेशनल हाइवे का हजारों करोड़ रुपये का काम चला है उससे उन्हें लाभ मिलेगा। मोदी सरकार ने केदारनाथ धाम में काम किया गया, राम मंदिर का निर्माण किया गया। कुशी नगर हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और सर्किट को जोड़ने का प्रयास किया गया यह अपने आप में अभूतपूर्व है। श्री शंकराचार्य ने बहुत कम आयु में देश के कौने कौने में जाकर चारों धामोें की स्थापना की थी।
जिस तरह से दस अखाड़ों का शुरूआत भी की और जो आज तक सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। मोदी सरकार ने विश्व भर में अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का भी काम किया है। भारत अपनी पहचान को दुनिया भर में बनाने का काम कर रहा है। अमेरिका में भी दीपावली पर बिल लाने पर प्रयास चल रहे हैं। दीपावली पर छुट्टी हो और मनाया जाए। भारत की पहचान व सामर्थ दुनिया भर में बढ़ रहा है।
आज मां ज्वालामुखी के मंदिर में हैं। इस मंदिर में न केवल प्रदेश बल्कि दुनिया भर के लोग आते हैं। इसके अलावा बज्रेश्वरी, चिंतपूर्णी, चामुंडा मंदिर मेंको भव्य रूप देकर इनका काया कल्प किया जा सकता है, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और पर्यटन भी बढ़ेगा।
बोले मुख्यमंत्री, धार्मिक पर्यटन को आकर्षित करने के लिए होगा काम
धर्मशाला, मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यहां मां ज्वालामुखी के दर्शन करने के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी सुना। केदारनाथ में शंकराचार्य प्रतिमा स्थापना का लाइव कार्यक्रम देखा है। ज्वालामुखी, बज्रेश्वरी मां चामुंडा मंदिर एक ऐसे स्थान हैं जहां श्रद्धालु आते हैं। धार्मिक टूरिस्टों को भी यहां के लिए आकर्षित किए जाएं, इसके लिए काम करेंगे। पहले भी काम किया है आगे भी काम करेंगे। वहीं, उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों व प्रतिबंधों को लेकर चिंतन मंथन करेंगे तभी कोई फैसला लेंगे।
नरेंद्र मोदी के वर्चुअली कार्यक्रम में ज्वालामुखी से जुड़े केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, धर्मशाला, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर केदारनाथ में आदि गुरु श्रीशंकराचार्य की समाधि व प्रतिमा के अनावरण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से वर्चुअली ज्वालामुखी से जुड़े। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।
यह रहे मौजूद़़
कांगड़ा चंबा के सांसद किशन कपूर, भाजपा प्रदेश प्रभारी अभिनाश राय खन्ना, मंत्री बिक्रम ठाकुर, विधायक रमेश धवाला, पवन राणा, पूर्व विधायक रविंद्र रवि विशेष रूप से मौजूद रहे।
