धर्मशाला, राजीव जस्वाल –
नगर निगम चुनावो में लगातार शराब पकड़े जाने व भाजपा के लोगो का नाम इसमे सामने आ रहा यह आरोप पूर्व मंत्री जीएस बाली ने लगाए उन्होंने कहा कि भाजपा अपने धन बल का पूरा इस्तेमाल कर रही है लेकिन जनता इनके प्रलोभन में आने वाली नही है सीएम को खुद मंडी में बैठना पड़ रहा है.
ये दर्शाता है कि सीएम को हार का डर सता रहा है और उन्होंने सरकारी तंत्र व धन बल झोंक दिया है लेकिन उसका कोई फायदा होने वाला नही है बाली ने कहा कि इलेक्शन कमीशन को भी चाहिए कि वे सभी मामलों का संज्ञान ले ।