आज दिनांक 1 फरवरी को चुराह नौजवान सभा द्वारा तहसीलदार को अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
चुराह- अनिल कुमार
चुराह नौजवान सभा के संयोजक अधिवक्ता हेमराज ने बताया कि पिछले लगभग 4 सालों से चुराह के नकरोड़ में एक उप-तहसील खोलने की मांग उठाई जा रही है जोकि जनता के लिए फायदे की बात है l चुराह के 25 पटवार वृतों में से नकरोड़ से सटे 12 पटवार वृतों जिसमें कोहाल, डुगली, कल्हेल, जसौरगढ़, चांजू, चरड़ा, टिकरी गढ़, लेसुइं, थल्ली, जुन्गरा, कलोग, पंजेई को मिला कर यहाँ पर उपतहसील खोलने का प्रस्ताव प्रशासन की फायलों में पड़ा हुआ है l
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र तेलका में 5 पटवार वृतों पर उप-तहसील गठन किया जा चुका है l हमारे क्षेत्र में उप-तहसील खोलने की मांग को अनदेखा किया जा रहा है l ACS द्वारा वांछित रिपोर्ट को अभी तक नहीं भेजा गया है। उप तहसील के नाम पर केवल राजनीति हो रही है।
अगर अगले 10 दिनों में इस कार्य में कोई प्रगति नही पाई जाती है तो हमें मजबूरन जनता को सड़कों पर लामबंद करना पड़ेगा और आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा l जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी l