
लंज- निजी संवाददाता
आज लंज क्षेत्र की पंचायत डडोली के कलर गांव में गुरू रविदास कमेटी के सौजन्य से 645 गुरू रविदास जयंती वडी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर गुरू रविदास कमेटी कलर व महिला मंडल कलर द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली गई।
जिसमें वतौर मुख्यातिथि एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर गुरू रविदास दास कमेटी के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने एसडीएम कांगड़ा को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अभिषेक वर्मा ने गुरू रविदास के कदमों पर चलने के लिए कहा। साथ ही उन्होने कहा कि गुरू रविदास ने जो समाज हित के कार्य किए थे, उनको हमेशा याद रखा जाएगा।
इस मौके पर नायव तहसीलदार हारचक्कियां पवेंद्र पठानियां, चेन सिंह, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, अजय, अनील कुमार, शिव चंद,अशोक कुमार,भगवान दास, ओंकार चंद,मोहित कुमार, सुनील कुमार,महिला मंडल प्रधान पुनम देवी,आशा देवी, वीना, शंकुतला, निर्मला, राज देवी आदि मौजूद रहे।
