हिमखबर/ सिहुन्ता – अनिल संबियाल
रविवार को भटियात उपमंडल की ग्राम पंचायत धुलारा में छिंज मेले का आयोजन किया गया| जिसमें कि साथ लगती छः ग्राम पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया |
मेले में क्षेत्र के लोगों ने जमकर खरीदारी की | यह मेला कोविड 19के चलते दो सालों के बाद आयोजित हुआ | इससे लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला|
धुलारा छिंज मेला कमेटी के प्रधान चुड़ सिंह ने बताया कि मेले में हिमाचल प्रदेश के साथ साथ पंजाब, हरियाणा व दुसरे कई राज्यों के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया|
इस मौके पर बड़ी माली सोनु पहलवान बीस हजार के नाम तथा छोटी माली जिन्दा पहलवान चौदह हजार के नाम रही |