धर्मशाला: विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करें विभागीय अधिकारी: कृषि मंत्री

--Advertisement--

धर्मशाला में उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित

धर्मशाला, 21 नवंबर – हिमखबर डेस्क 

कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि विभागीय अधिकारी विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करने के लिए तत्परता के साथ कार्य करें इसके साथ ही विकास कार्योंे की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करें।

शुक्रवार को डीसी आफिस के सभागार में उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि जनसमस्याओं के निपटारे तथा पारदर्शी शासन व्यवस्था प्रदान करने के दृष्टिगत राज्य सरकार ने उपमंडल स्तर पर शिकायत निवारण समितियां गठित की गई हैं।

तथा इन समितियों की उचित संचालन के लिए त्रैमासिक बैठकें आयोजित की जाएं ताकि लोगों तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, विकास कार्यों में तीव्रता आए और जन शिकायतों का त्वरित समाधान हो।

उन्होंने धर्मशाला स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्यों की स्टेट्स रिपोर्ट भी प्रेषित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी में शतप्रतिशत घरों को सीवरेज से जोड़ने के लिए भी तत्परता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया।

उन्होंने कहा कि शहरों में सीवरेज व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए तथा इस कार्य को पूर्ण करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए।

कृषि मंत्री धर्मशाला तथा इसके आसपास कूहलों की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए एसडीएम को पुरानी कूहलों पर अतिक्रमण को हटाने के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कृषि मंत्री प्रो चंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि लावारिश पशुओं के कारण किसानों को काफी नुक्सान झेलना पड़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार अब किसानों के पशुधन की निगरानी के लिए पोर्टल तैयार करने पर विचार कर रही है ताकि कोई भी किसान अपने पशुओं को लावारिश न छोड़ सके इसकी पोर्टल के माध्यम से निगरानी भी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पशु पालन के लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि खेतों की सुरक्षा के लिए सरकार के माध्यम से भी सब्सिडी पर तारबंदी इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कूहलों के जीर्णोद्वार के भी निर्देश जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही समिति के सभी गैर सरकारी सदस्यों को बैठक में भाग लेने का आग्रह भी किया गया ताकि समिति के माध्यम से जनसमस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।

इससे पहले एसडीएम मोहित रत्न ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...