रैत – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत के बीबीए विभाग के द्वारा द्रोणाफ़ूड-फेस्ट (डी.एफ.एस) 2022 का आयोजन किया गया l
इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधन निदेशक जी.एस.पठानिया एवं कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया के द्वारा किया गया l
इस फ़ूड फेस्ट में बर्गर ,मोमोस, ,कोल्ड ड्रिंक, सैंडवीच, पीज़ा, लेमनसोडा जैसी विभिन्न खाध्य-व्यंजनों का प्रावधान किया गया। इस शो का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों को सप्लाईचैन प्रबंध, विपणन, वितिय, आई.टी.ऑपरेशन, अकाउंटिंग ऑपरेशन, ब्रांड लॉयल्टी एवं समाजिक स्रोत्र की कला में कुशल बनाना था l
कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया जी ने विद्यार्थियों को भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को करने के लिए उत्साहित किया l
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन निदेशक जी.एस.पठानिया,कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया, प्रधानाचार्य डा.प्रवीण शर्मा,सभी अध्यापकवर्ग एवं सभी विद्यार्थियों ने फ़ूड शो में विभिन्न व्यंजनों का जायका लिया l