सिरमौर- नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव रजाणा में आगजनी से एक दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। बहादुर सिंह नामक शख्स के जिस मकान में आग लगी, यहां आटा चक्की और दुकान भी थी।
आग से दुकान में रखी नकदी व ऊपर वाली मंजिल में रखा सारा सामान राख हो गया और ग्रामीणों के अनुसार करीब चार लाख का नुकसान हुआ। आगजनी का पता चलते ही ग्रामीणों ने इकठा होकर पानी व अन्य उपायों से आग को आस-पास के घरों तक फैलने से रोका।
एसडीएम संगड़ाह डा. विक्रम नेगी ने बताया कि पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के लिए घटनास्थल पर भेजा जा चुका है और परिजनों की यथासंभव मदद की जाएगी।