व्यूरो, रिपोर्ट
चंडीगढ़ के सेक्टर-41 बुटरेला से रात दो बहनों समेत चार सहेलियां घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गईं। पुलिस को इनके अपहरण होने की सूचना मिली। पुलिस ने जांच में पाया कि चारों लड़कियां खेल-खेल में घूमने के चक्कर में दिल्ली पहुंच गईं थीं। इसके बाद सेक्टर-39 थाना पुलिस ने इन सभी को 12 घंटे के अंदर तलाश कर परिवार के चेहरे पर खुशियां वापस ला दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि लड़कियां बुटरेला से ऑटो में पहले सेक्टर-17 बस अड्डे पहुंचीं और वहां से बस में सवार होकर दिल्ली चलीं गईं। सोमवार रात करीब पौने 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-41 के बुटरेला में दो बहनें और पड़ोस की दो लड़कियों का अपहरण हो गया है। इनकी उम्र 10, 12, 13 और 16 साल है।
सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़कियों के परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजनों ने बताया कि सभी लड़कियां घर के बाहर खेल रही थीं। इस दौरान सभी अचानक लापता हो गईं। इसके बाद सेक्टर-39 थाना पुलिस ने परिजनों व उनके जानकारों की मोबाइल डिटेल खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग टीम गठित कर आसपास के क्षेत्र को खंगाला।
जांच में सामने आया कि लड़कियां एक ऑटो में सवार होकर सेक्टर-17 गईं थीं। पुलिस बस अड्डे पहुंची। यहां पर पता चला कि चार लड़कियों को दिल्ली वाली बस में बैठते हुए देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित की और मुलाजिमों को लड़कियों की तलाश में दिल्ली भेजा गया, जहां चारों को दिल्ली बस अड्डे से तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।
थाना प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि लड़कियों को सही सलामत तलाश लिया गया है।