दो बहनों समेत चार सहेलियों के अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस कार्यबाही पर सामने आई सच्चाई  

--Advertisement--

व्यूरो, रिपोर्ट

चंडीगढ़ के सेक्टर-41 बुटरेला से रात दो बहनों समेत चार सहेलियां घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गईं। पुलिस को इनके अपहरण होने की सूचना मिली। पुलिस ने जांच में पाया कि चारों लड़कियां खेल-खेल में घूमने के चक्कर में दिल्ली पहुंच गईं थीं। इसके बाद सेक्टर-39 थाना पुलिस ने इन सभी को 12 घंटे के अंदर तलाश कर परिवार के चेहरे पर खुशियां वापस ला दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि लड़कियां बुटरेला से ऑटो में पहले सेक्टर-17 बस अड्डे पहुंचीं और वहां से बस में सवार होकर दिल्ली चलीं गईं। सोमवार रात करीब पौने 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-41 के बुटरेला में दो बहनें और पड़ोस की दो लड़कियों का अपहरण हो गया है। इनकी उम्र 10, 12, 13 और 16 साल है।

सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़कियों के परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजनों ने बताया कि सभी लड़कियां घर के बाहर खेल रही थीं। इस दौरान सभी अचानक लापता हो गईं। इसके बाद सेक्टर-39 थाना पुलिस ने परिजनों व उनके जानकारों की मोबाइल डिटेल खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग टीम गठित कर आसपास के क्षेत्र को खंगाला।

जांच में सामने आया कि लड़कियां एक ऑटो में सवार होकर सेक्टर-17 गईं थीं। पुलिस बस अड्डे पहुंची। यहां पर पता चला कि चार लड़कियों को दिल्ली वाली बस में बैठते हुए देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित की और मुलाजिमों को लड़कियों की तलाश में दिल्ली भेजा गया, जहां चारों को दिल्ली बस अड्डे से तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।

थाना प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि लड़कियों को सही सलामत तलाश लिया गया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...