व्यूरो रिपोर्ट
सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र के कमांद में शिमला से अपने ससुराल पहुंचे एक 67 वर्षीय व्यक्ति की कार मोड़ते वक्त खाई में लुढ़कने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 67 वर्षीय गीताराम पुत्र हेमराज निवासी शिमला के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र में बकरियां चराने जंगल मे गए एक वृद्ध की पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय बल्लू राम पुत्र गोकल राम गांव पजोल्थ डाकघर बटवाड़ा के रूप के हुई है। दोनों मामलों में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि निहरी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले कमांद क्षेत्र में एक गाड़ी गिरने से एक व्यक्ति की मौत व दूसरे मामले में सलापड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले बटवाड़ा क्षेत्र में बकरियां चराने गए 65 वर्षीय वृद्ध की पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत हो गई।
दोनों मामलों में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए शवों का पोस्टमॉर्टम सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर में करवाने के उपरांत परिजनों के सपुर्द कर दिया है। मामले की जांच जारी है।