देहरा पुलिस ने दो हफ्ते में खोज निकाला गुम हुआ मोबाइल

--Advertisement--

Image

प्रागपुर-आशीष कुमार

देहरा पुलिस ने परागपुर निवासी 18 वर्षीय लड़के का दो सप्ताह पहले गुम हुआ मोबाइल आज उसके पिता शशि गोस्वामी को सौप दिया । ।

जानकरी के अनुसार शशि गोस्वामी का बेटा स्कूटी पर किसी काम से ढलियारा की ओर गया हुआ था, तब अचानक उसका मोबाइल फोन कहि जेब से गिर गया| मोबाइल पर काफी फोन करने के बाद मोबाइल स्विट्च ऑफ हो गया ।। 14 हजार की कीमत वाले मोबाइल की गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होंने देहरा थाना में जाकर दर्ज करवाई ।।

देहरा पुलिस आई टी सेल ने काफी मशक्कत के बाद मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला । थाना प्रभारी देहरा कुलदीप सिंह ने बताया कि परागपुर निवासी शशि गोस्वामी ने 9 जुलाई को मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी ।। सूचना प्राप्त होने पर उनके नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह ,विकास गुलेरिया तथा कुलदीप कुमार ने उक्त व्यक्ति के मोबाइल को जिला ऊना के अम्ब से ट्रेस कर उसके असली मालिक शशि गोस्वामी को आज दे दिया गया ।।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related