देवभूमि मिरर न्यूज पोर्टल पर केस दर्ज, एक करोड़ का मानहानि नोटिस

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल सरकार की एक आईएएस अधिकारी का नाम गलत मंशा से सोशल मीडिया पोर्टल पर प्रयोग करने के लिए शिमला में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर कार्मिक और स्वास्थ्य विभाग की सचिव एम. सुधा देवी ने दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार हमीरपुर के एक न्यूज़ पोर्टल ने हैदराबाद की डिप्टी स्टेट टैक्स अधिकारी को रिश्वत के केस में पकड़े जाने की खबर के बहाने हिमाचल सरकार की स्वास्थ्य एवं कार्मिक विभाग की सचिव का नाम गलत मंशा से प्रयोग किया।

इसके बाद बुधवार को दिनभर स्वास्थ्य सचिव के कार्यालय में विजिलेंस की रेड से संबंधित फोन आते रहे, जबकि यह मामला हैदराबाद का था। स्वास्थ्य सचिव ने इसकी शिकायत एसपी साइबर क्राइम को शिमला में दी। उसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(4), 356(2) और 79 में यह मामला दायर कर लिया है।

यह केस देवभूमि मिरर नाम से एक न्यूज़ पोर्टल पर दर्ज हुआ है। बाद में इस पोर्टल ने इस फेसबुक पोस्ट को एडिट किया। इस मामले के केस दर्ज करने के अलावा, स्वास्थ्य सचिव ने एक करोड़ का सिविल डिफेमेशन का नोटिस इस न्यूज़ पोर्टल को दिया है और साथ ही भारतीय न्याय संहिता की धारा 356(1) के तहत क्रिमिनल डिफेमेशन का नोटिस भी दिया गया है।

इस नोटिस में कहा गया है कि सस्ती लोकप्रियता या व्यूअरशिप पाने के लिए राज्य सरकार के एक जिम्मेदार अधिकारी के नाम का इस्तेमाल किया गया। इस कृत्य में इंटेंशन शुरू से गलत थी। एसपी साइबर ्रक्राइम शिमला ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...