कुल्लू, मनदीप सिंह
चारु फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग बच्चो को व्यवसायिक कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बना सकें। फॉउंडेशन की स्थापना 2016 में की गई थी, इसमे कमलेश धीमान , मनदीप सिंह , शेरू राम और कंचन धीमान का विशेष योगदान था। इस फाउंडेशन के द्वारा दिव्यांग बच्चो को मोमबत्ती , राखियां बनाना , लिफाफे बनाने इत्यादि का काम सिखाया जाता है. विशेष रूप से इन बच्चों को सिलाई कढ़ाई , हथकरघा और हाथ से बने उत्पादों में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।
चारु फॉउन्डेशन का इस नेक कार्य मे नवचेतना स्पेशल स्कूल सरवरी व कारसेवा का विशेष सहयोग रहता है। एनएचपीसी का भी दिव्यांग बच्चो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा विशेष सहयोग रहता है। शनिवार को नवचेतना स्कूल सरवरी में एनएचपीसी पार्वती विद्युत परियोजना -2 के महाप्रबंधक , प्रभारी एलके त्रिपाठी जी ने हथकरघा और सिलाई कढ़ाई इकाई का उद्घाटन किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक मानव संसाधन नवीन जैन भी उपस्थित रहे ।
महाप्रबंधक प्रभारी ने चारु फाउंडेशन और नवचेतना संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की तारीफ की। वही चारु फाउंडेश के संस्थापक कमलेश धीमान ने दिव्यांगों के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। वहीं पार्वती विद्युत परियोजना -2 के महाप्रबंधक एलके त्रिपाठी ने कहा कि चारु फाउंडेशन द्वारा बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा दिव्यांग बच्चो को रोजगार मिलने में बहुत दिक्कत आती है। चारु फाउंडेशन दिव्यांग बच्चों को स्किल डेवलपमेंट और उनको आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय चारु फाउंडेशन बच्चो को आत्मनिर्भर बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका बनाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि एनएचपीसी दिव्यांग बच्चो की मदद के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती है।