दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेलों के लिए करें सभी आवश्यक प्रबंध : गंधर्वा राठौड़

--Advertisement--

जिलाधीश ने मेलों की तैयारियों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक

दियोटसिद्ध – हिमखबर डेस्क 

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में इस वर्ष 14 मार्च से 13 अपै्रल तक आयोजित किए जाने वाले चैत्र मास मेलों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त गंधर्वा राठौड़ ने मंगलवार को यहां विभिन्न विभागों और मंदिर न्यास के अधिकारियों के साथ बैठक करके मेलों की तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चैत्र मास मेलों के दौरान और उसके बाद भी मई-जून तक दियोटसिद्ध में बाबा के भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ रहती है। इसलिए, यहां आवश्यक प्रबंधों में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए।

गंधर्वा राठौड़ ने कहा कि मंदिर परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र में कुछ निर्माण एवं मरम्मत कार्य भी चल रहे हैं। ये कार्य तेजी से पूरे होने चाहिए तथा श्रद्धालुओं की आवाजाही में अनावश्यक व्यवधान की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।

जिलाधीश ने कहा कि मेलों के सुचारू आयोजन के लिए एसडीएम बड़सर को मेला अधिकारी, एसडीपीओ बड़सर को मेला पुलिस अधिकारी और बीएमओ को मेला चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान पूरे क्षेत्र में यातायात एवं कानून व्यवस्था, पेयजल और बिजली की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहनी चाहिए।

इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड्स, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। इस दौरान आपदा मित्रों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं।

मेलों के दौरान आगजनी या अन्य किसी भी तरह आपात परिस्थिति से निपटने के लिए भी आवश्यक प्रबंध होने चाहिए। जिलाधीश ने इन प्रबंधों के आकलन एवं तैयारी के लिए मॉक ड्रिल करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं, पार्किंग व्यवस्था, बस एवं टैक्सी सुविधा, लंगर व्यवस्था और अन्य प्रबंधों को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई।

इस अवसर पर मंदिर न्यास की अध्यक्ष एवं बड़सर की एसडीएम स्वाति डोगरा ने मेलों से संबंधित विभिन्न प्रबंधों की विस्तृत जानकारी दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष ढटवालिया ने भी मेलों के सुचारू आयोजन के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

ये रहे उपस्थित

बैठक में एडीसी अभिषेक गर्ग, डीएसपी लालमन शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय अत्री, जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल, जिला एवं उपमंडल स्तर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...