
भलाड/ज्वाली – शिबू ठाकुर
लोर्ड कृष्णा हाई स्कूल ज्वाली की दसवीं कक्षा की नेहा दसवीं के परिक्षा परिणाम में 97.8प्रतिशत अंक प्राप्त कर 9वे स्थान पर आने से पूरे स्कूल में खुशी की लहर है। इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल तरसेमलता ने नेहा को मिठाई खिला कर वधाई दी।
वता दे कि नेहा के पिता संतोष कुमार राजकीय प्राथमिक पाठशाला चटवाणा लाहड़ू में कार्यरत हैं तथा माता रेखा देवी राजकीय हाई स्कूल नाणा हार में टीजीटी के पद पर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय कुमार , वाईस प्रिंसिपल तरसेमलता चियरमेन चमन सिंह समंवायाल ने नेहा के हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में पूरे हिमाचल प्रदेश में 9वे स्थान पर नेहा को व उसके माता-पिता को वधाई दी। तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नेहा ने कहा कि वह अपनी सफलता का क्रेडिट अपने माता-पिता , अपने अध्यापकों को देती है। जिनकी मेहनत से वह इस मुकाम पर पहुंची। नेहा ने वताया कि वह अपनी पढ़ाई स्कूल के अलावा 6 से 7 घटे तक करती थी। उन्होंने बताया कि वह वड़ी होकर डाक्टर वनना चाहती है।
