दर्दनाक हादसा : दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत,महिला सहित दो लोग घायल

--Advertisement--

Image

ऊना-अमित शर्मा

जिला ऊना के अंतर्गत सदर थाना के तहत चढ़तगढ़ में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध महिला सहित दो लोग घायल हुए है। मृतक की पहचान अभिषेक के रूप मेंं हुई है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दो घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात्रि चरतगढ़ में फतेहपुर व बहडाला की ओर से आ रहे दो बाईकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार अभिषेक व दूसरी बाइक पर सवार चेतन शर्मा निवासी भडोलिया कलां व धलुंबी देवी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को क्षेत्रीय लेकर गए, जहां पर अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य दो का उपचार जारी है।

एएसपी प्रवीण धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं चेतन शर्मा के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related