ऊंना – अमित शर्मा
उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आने वाले औरा गांव में सोमवार को हुए सड़क हादसे में गाम पपड़ोली की अनीता राज (35) पत्नी मनोज की मौत हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब अनीता अपने दो वर्षीय बेटे और स्कूटी चालक के साथ आंखों का चेकअप कराने बंगाणा आ रही थी।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही वे औरा गांव के समीप पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर का टायर अनीता के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
राहत की बात यह रही कि हादसे के दौरान उनके साथ मौजूद स्कूटी चालक और दो वर्षीय बच्चा सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा है कि बच्चा पहली बार अपनी मां के साथ आंखों का चेकअप करवाने जा रहा था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
थाना प्रभारी रोहित के बोल
थाना प्रभारी रोहित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।