तेंदुए ने गौशाला में घुसकर 13 भेड़ व बकरियों को उतारा मौत के घाट

--Advertisement--

कुल्लू – आदित्य

बंजार उपमंडल में तेंदुए ने भेड़ बकरियों पर हमला कर दिया, जिसमें 13 भेड़ों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह घटना उपमंडल के पुजाली में पेश आई है। यहां तेंदुआ जोगिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय इंद्र सिंह गांव व डाकघर पूजाली तहसील बंजार की गौशाला में दरवाजा तोड़कर अंदर जा घुसा और 13 भेड़ बकरियों को अपना निशाना बनाया लिया।

जोगिंदर सिंह के अनुसार 12 भेड़ बकरियां गौशाला में मृत अवस्था में मिली, जबकि एक भेड़ लापता है। लिहाजा घटना की सूचना पशुपालन विभाग और वन विभाग के साथ-साथ पुलिस को दी गई। जिसके चलते विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। घटना में जोगिंदर सिंह को करीब डेढ़ लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि जिला में तेंदुए द्वारा मवेशियों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर लोग वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक वन विभाग तेंदुए को नहीं पकड़ पाए, जबकि इससे पहले सैंज घाटी में भी 10 भेड़ बकरियों को तेंदुए ने अपना निशाना बनाया था।

लेकिन अब बंजार उपमंडल में भी तेंदुए द्वारा भेड़ बकरियों पर हमला करने की घटना सामने आई है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

लिहाजा क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुए को पकड़कर कहीं सुरक्षित जगह छोड़ा जाए ताकि उनके मवेशियों के साथ-साथ लोगों को भी जान का खतरा न हो।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...