तरकेड़ी की युवा परिषद ने शिव मंदिर और विद्यालय परिसर के आसपास चलाया स्वच्छता अभियान।

--Advertisement--

Image

नादौन, व्यूरो

“स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” इस मूलभूत मन्त्र, विचार और संकल्प को अपने दिल-दिमाग में रखकर तरकेड़ी गांव के सभी नवयुवक-युवतियां पिछले सालों से लगातार स्वच्छता अभियान में सक्रियता से भाग ले रहे हैं और हर रविवार को अपने गांव को स्वच्छ रखने हेतु विविध कार्यों को संपन्न करते हैं।

पिछले एक वर्ष से संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप से बुरी तरह ग्रस्त है परंतु इस संकट काल में भी नवयुवक अपने गांव को स्वच्छ और साफ रखने के संकल्प पर अडिग रहे और अभी तक अपने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज नरेश मलोटिया शास्त्री की अगुवाई में तरकेड़ी गांव के युवक और युवतियों ने मिलकर गांव के विद्यालय परिसर और शिव मंदिर के आसपास पैदा हुई कंटीली और घनी झाड़ियों की साफ सफाई की ताकि उनकी ओट (आड़) में छिपकर कोई भी जंगली पशु या जानवर स्कूली बच्चों या लोगों को नुकसान न पहुंचा सके।

युवा परिषद तरकेड़ी को औपचारिक संगठन बनाने हेतु की गई विशेष बैठक।

गांव के युवक नरेश मलोटिया शास्त्री के अनुसार तरकेड़ी गांव के युवा आपस में मिलजुल कर पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार अपने गांव के विविध कार्यों को इकट्ठे होकर करते आ रहे हैं; जिसमें समय-समय पर स्वच्छता अभियान जैसे बावडियों, रास्तों, मंदिरों की साफ सफाई, विद्यालय परिसर की सफाई, विविध कार्यक्रमों का आयोजन आदि प्रमुख हैं। पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान भी सभी कार्यों को मिलजुल कर किया गया और अपने संगठन को अनौपचारिक रूप से भी संगठित किया गया;

परंतु अब 30-40 नवयुवकों- युवतियों की रविवार को हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि इस युवक परिषद को औपचारिक रूप दिया जाएगा; जिससे गांव के युवकों में नेतृत्व, आपसी भाईचारे, खेल और गांव के विकास की भावना जागृत हो और युवक मंडल के प्रमुख लोग अपने गांव के विकास हेतु संगठनात्मक रूप से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने में सक्षम बने।

इस उपलक्ष्य पर तरकेड़ी के नवयुवक श्रवण कुमार, अभय शर्मा, नरेश मलोटिया शास्त्री, शेरदीन, रविन्द्र मलोटिया, सुशील कुमार, नितिन मलोटिया, पंकज कुमार शास्त्री, मुकेश कुमार, अमन शर्मा, नरेश कुमार, रफीक मोहम्मद, अजय कुमार, अमन मलोटिया, संतोष कुमार, अक्षय, अंकुश, वरुण, विनय, मनु, गोल्डी, कृष,आर्यन, शुभम मलोटिया, शेरदीन, विजय, विपन, सागर, सचिन, कुलदीप, सलीम खान, साहिल, शम्मी, मनोज, नसीर मोहम्मद, लक्की, नरेश कुमार शास्त्री, केवल कृष्ण, नीरज, प्रिया शर्मा, शीतल, मोनिका, दीक्षा, शबनम, वंशिका, कनिका शर्मा, रितिका इत्यादि उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...