पठानकोट – भुपिंद्र सिंह राजू
ढांगूपीर में आम लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। इसका कारण है कि ढांगूपीर क्षेत्र में लगभग चालीस के करीब अवैध अहाते चल रहे हैं। जिसमे शुबह शाम पंजाब व हिमाचल से शराब पीने के लिए लोग एकत्रित होते हैं और शोर शराबा तथा गाली गलौज करते हैं। बड़ी बात ये है कि इससे बच्चों बुजुर्गों एवं महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
यहां बता दें कि ढांगूपीर में इन अहातों से कुछ मीटर दूर दो स्कूल है, जहां पर बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते जाते रहते हैं तथा उनके दिमाग पर इस तरह के माहौल में गलत प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा साथ ही मंदिर है, जहां लोग अक्सर पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं।
यहीं नहीं साथ ही यहां पुलिस चौकी यहां भी हैं, जिसकी दूरी 250 से 300 मीटर की दूरी पर है लेकिन पुलिस द्वारा किसी प्रकार की सख़्ती नहीं की जाती है। इससे लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया तो बे मजबूरन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
स्थानीय लोगों में रोनाल्डो ठाकुर व सोनिया का कहना है कि हैरानी का विषय यह है की इन अवैध शराब के अहातो पर बाहरी राज्यों के लोग काम करते हैं। जिनका कोई भी बायोडाटा नहीं है जिसका फायदा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति ले सकता है। कुछ साल पहले भी नववर्ष को आर्मी सेना की अभ्यास टुकडी पर हमला हुआ था, पुलिस प्रशासन को इस विषय पर गंभीर संज्ञान लेना चाहिए।
वहीं विश्व हिंदू परिषद संसदीय क्षेत्र कांगड़ा के विभाग महामंत्री सुनील दत शर्मा ने बताया कि ढांगूपीर में आस्था का प्रतीक भगवान श्री हनुमान जी का मंदिर और साथ में ही भगवान शिव और श्री कृष्णा जी का मंदिर स्थापित है। जहां सुबह शाम पूजा पाठ करने लोग आते हैं और शराबियों के जमाबड़ा में उन्हें पूजा पाठ करने में बड़ी परेशानी होती है और विश्व हिंदु परिषद इसका कडा खंडन करता है और धार्मिक भावनाओ के साथ खिलवाड़ है।