
बिलासपुर, जिला संवाददाता:सुभाष चन्देल
देर शाम डी एस पी अभिमन्यू वर्मा द्वारा थाना स्वारघाट का औचक निरीक्षण किया गया।पुलिसकर्मियों को कहीं उनके आने की भनक न लगे इसके लिए भी डी एस पी अपने वाहन में बदलाव करके क्यू आर टी वाहन में थाना पहुंचे थे।फिलहाल निरीक्षण में थाना की व्यवस्था माकूल पाई गई।
जिला बिलासपुर के कंदरौर में पुलिस द्वारा सुलझाई गई चोरी की गुत्थी के बाद पकड़े गए चोरी के आरोपियों के कहीं स्वारघाट के बार्डर एरिया में हुई चोरियों में कहीं कोई कनेक्शन तो नहीं है इसको लेकर डी एस पी अभिमन्यू वर्मा द्वारा स्वारघाट पुलिस के साथ चर्चा की गई।इसके साथ ही चोरी की वारदातों को सुलझाने में अहम रोल निभा रहे सी सी टी वी कैमरों की रेंज तथा फोकस का निरीक्षण करते हुए डी एस पी द्वारा चंडीगढ़ मनाली हाइवे के तहत पड़ने वाले स्वारघाट पेट्रोल पम्प पर 1 और अतिरिक्त कैमरे लगाने पर प्रबंधन से वार्ता भी की।
स्वारघाट में बड़े वाहनों को मोड़ने के लिए आ रही दिक्कत तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के लिए स्वारघाट में पुलिस थाना स्वारघाट के सामने बनने वाले प्रस्तावित चौक तथा बत्तियों पर भी डी एस पी द्वारा जानकारी ली गई।
