नगरोटा सूरियां – शिव गुलेरिया
डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में मंगलवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। अधिष्ठान समारोह में हेड बॉय, हेड गर्ल, वॉइस हेड बॉय, वॉइस हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल, अनुशासन इंचार्ज गर्ल्स, अनुशासन इंचार्ज बॉय का बच्चों द्वारा वोट डालकर चुनाव किया गया।
स्कूल हेड ब्वॉय वरुण, हेड गर्ल शेषवी, वॉइस हेड बॉय अरमान, वॉइस हेड गर्ल सृष्टि नंदा, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय रोहन,
स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल शिवांशी, अनुशासन इंचार्ज गर्ल्स इशिता और हर्षिका अनुशासन इंचार्ज बॉय अभिषेक, महात्मा हंसराज सदन से कैप्टन प्राची, वॉइस कैप्टन प्रियांशी, महात्मा आनंद स्वामी हाउस से कैप्टन आर्यन, वाइस कैप्टन हर्ष, स्वामी दयानंद हाउस से कैप्टन विदिता, वाइस कैप्टन कृष, एपीजे अब्दुल कलाम सदन से कैप्टन आरजू, वाइस कैप्टन मानव, साइंस क्लब से अदब और आकाश को चुना गया।
डांस एंड ड्रामा हाउस से यश को चुना गया, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब से अर्षित को चुना गया, गार्डनिंग क्लब से प्रशांत को चुना गया। समारोह का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य शेखर मोदगिल जी की अध्यक्षता में किया गया।
इसमें छात्र परिषद के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाई गई कि अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्य निष्ठा के साथ पालन करेंगे। नव चयनित छात्रों ने भी अपनी कृतज्ञता अभिव्यक्त करते हुए कर्त्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें अपने दायित्व का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया और छात्रों को समझाया कि वह अपने पद की गरिमा विद्यालय के मान-सम्मान, अनुशासन और गौरव को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे।

