डीएवी पब्लिक स्कूल गोहजू ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

डीएवी पब्लिक स्कूल गोहजू ने स्कूल का वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया। इस वार्षिक समारोह में तहसीलदार शाहपुर दीक्षांत ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। सरस्वती वंदना से सस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

स्कूल के छात्र छात्राओं ने इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल के छात्र छात्राओं ने मोबाइल के दुष्परिणाम के बारे में एक लघु नाटक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जागरूक किया। कक्षा यूकेजी के नन्हे मुन्ने छात्रों ने मै निकला गड्डी ले कर गाने पर बहुत ही आकर्षक डांस प्रस्तुत किया। कक्षा सातवीं के छात्र छात्राओं ने जय श्री राम गान पर नृत्य प्रस्तुत के राम सेतुः के इतिहास का वर्णन किया। भस्मासुर नाटक, भांगड़ा व् नाटी ने लोगो का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या अनिता वर्मा ने स्कूल की साल भर की उपलब्धियों के बारे में सबको अवगत करवाया। उन्होने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पधारने पर तहसीलदार शाहपुर व अन्य गणमान्य व्यक्तियो को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्यतिथि ने स्कूल के सभी अध्यापको अभिभावकों व सभी छात्र छात्राओं को वार्षिक समारोह की बधाई देते हुए कहा कि यह स्कूल के पल जीवन भर यादगार के पल होते है। सभी छात्र छात्राओं को अभी से अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए व उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर एआरओ हिमाचल प्रदेश जोन बी विक्रम सिंह, स्कूल प्रबंधक संजीव ठाकुर, डीएवी स्कूल पट्टा जटीया के प्रिंसिपल नरेश कटोच, डीएवी स्कूल धर्मशाला के प्रिंसिपल विपिन जीस्तु, डीएवी स्कूल नगरोटा सूरिया के प्रिंसिपल शेखर मौदगिल, डीएवी स्कूल मनई के प्रिंसिपल दिनेश कौशल, डीएवी स्कूल तिआरा के प्रिंसिपल एकता अत्तरी, डीएवी स्कूल नरवाना के प्रिंसिपल लता ठाकुर, लक्ष्मण सिंह, राजेंद्र चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत दुरगेला भारती चौहान, कुलभूषण सिंह, करनैल चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...