
इंदौरा- शम्मी धीमान
टीचर्स डे के उपलक्ष पर शौर्या ठाकुर ने गाना गाकर अध्यापकों का मान बढ़ाया है। बता दें कि शौर्या ठाकुर को बचपन से ही गाना गाने बहुत का शौंक है ।
शौर्या ठाकुर पडियांलाडी गांव के रहने वाले है और उनके पिता डॉक्टर रणधीर सिंह ठाकुर एसएमओ जो की हगवाल में कार्यरत है ।
उन्होंने बताया कि शौर्या ठाकुर पढ़ाई लिखाई में भी आगे है और उन्हें बचपन से ही गाना गाने का बहुत शौक है जो कि फ्री समय में अपनी गिटार लेकर गाना गाने की प्रैक्टिस करते रहते हैं।
