टांडा में ओवरलोड सवारी से भरे ऑटो को, चला रहे ऑटो चालक
कांगड़ा – राजीव जसवाल
कांगड़ा से टांडा और टांडा से कांगड़ा आने जाने वाले लोग अपनी जान जोखीम में डालकर ऑटो में सफर कर रहे हैं। इन सवारियों की मजबूरी का लाभ उठाने में जुटे ऑटो चालक अपनी सवारी की जिंदगी से कहीं ना कहीं खिलवाड़ भी कर रहे हैं।
यह सवारियां टांडा में अपने इलाज व अपने तीमारदारों को देखने के लिए आवाजाही के लिए ऑटो में सफर करते हैं परंतु जहां पर ऑटो में पांच लोगों के बैठने की अनुमति है।
वहीं पर ऑटो चालक ट्रैफिक नियमों की उल्लंगना करते हुए 8 से 10 यात्रियों को एक साथ बिठाकर ऑटो में कांगड़ा से टांडा और टांडा से कांगड़ा की और ले जाते हैं।
टांडा से गुप्त गंगा की ओर चलने वाले यह ऑटो चालक इन दिनों लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और अपना स्वार्थ साध रहे हैं। इन ऑटो चालकों के साथ छोटे बच्चे महिलाएं वह बुजुर्ग भी सफर करते हैं जो की जान को खतरे में डालने से काम नहीं है।
थाना प्रभारी कांगड़ा संजीव कुमार के बोल
इस संबंध में जब थाना प्रभारी कांगड़ा संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही इन ऑटो चालकों पर कार्रवाई करेंगे और शीघ्र ही नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा।

