टंकी में रह रहे जियालाल के 15 साल बाद जला बल्ब

--Advertisement--

Image

कुल्लू, आदित्य

छह फीट चौड़ी और आठ फीट लंबी पानी की टूटी हुई टंकी में रह रहे जियालाल के परिवार के लिए महाशिवरात्रि का पर्व रोशनी लेकर आया है। आनी खंड की कुठेड़ पंचायत के राईं रेड गांव निवासी जियालाल के घर बिजली का मीटर लग गया है। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बिजली बोर्ड ने मीटर लगाया। जियालाल के परिवार ने 15 साल बाद घर में जग बिजली का बल्ब जलता देखा तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

अंधेरे में जीवन बसर करने वाले जियालाल और उसके परिवार ने जब अपने आशियाने में बिजली देखी तो पूरा परिवार भावुक हो गया। परिवार ने प्रशासन और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का आभार जताया है। जियालाल ने स्थानीय वार्ड सदस्य सुरेश कुमार सहित उनकी मदद के लिए आगे आए सभी लोगों का धन्यवाद किया है।

जियालाल के घर को बनाने का बीड़ा अब स्थानीय कुठेड़ पंचायत के उपप्रधान रूपसिंह और वार्ड सदस्य सुरेश ने उठाया है। उनका कहना है कि कुछ सरकारी मदद और जन सहयोग से वे जियालाल को बहुत जल्द आशियाना बनाकर देंगे। उन्होंने कहा कि अप्रैल में होने जा रही विशेष ग्रामसभा में जियालाल के परिवार को बीपीएल सूची में भी शामिल किया जाएगा।

इसके बाद जियालाल को विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि गरीब जियालाल का मामला अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन ने जियालाल की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...