जिला चंबा में 16 आबकारी यूनिटों का आवंटन 20 मार्च को

--Advertisement--

आवंटन प्रक्रिया के लिए आवेदन 19 मार्च को प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

हिमखबर डेस्क

जिला चम्बा के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी यूनिटों के आबंटन हेतू कुल 16 यूनिटों का गठन किया गया है जिनका आरक्षित मूल्य 104,46,58,960/- है जोकि वित्त वर्ष 2024-25 से 1.42 प्रतिशत अधिक है। आबंटन/निविदा प्रक्रिया हेतू आवेदन दिनांक 19-03-2025 को सुबह 09:00 बजे से शुरू हो जाएगी व इच्छुक व्यक्ति या फर्म का आवेदन शाम 06:00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा।

दिनांक 20-03-2025 को 11:30 बजे बचत भवन चम्बा में उपायुक्त चम्बा, जिला चम्बा की अध्यक्षता में आबकारी यूनिटों का आबंटन किया जाएगा। इस जिला से सम्बन्धित निम्न आबकारी यूनिटों को आबंटन हेतू प्रस्तुत किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त राज्य कर व आबकारी विभाग चंबा द्वारा दी गई है।

उन्होंने बताया कि भरमौर यूनिट की कीमत 10,78,90,179 टेंडर फीस 2,00,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 21,57,804 है। खज्जियार यूनिट की कुल कीमत 6,42,15,023 टैंडर फीस 100000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 12,84,300 है।

उदयपुर यूनिट की कुल कीमत 5,43,96,119 टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 10,87,922 है।
चम्बा यूनिट की कुल कीमत 10,29,79,118 टैंडर फीस 2,00,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 20,59,582 है। साहू यूनिट की कुल कीमत 4,52,00,068 टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 9,04,001 है।

धरयाली यूनिट की कुल कीमत 6,55,62,450 टैंडर फीस 100000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 13,11,249 है।
लूणा यूनिट की कुल कीमत 5,52,39,296 टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 11,04,785 है।
डल्हौजी यूनिट की कुल कीमत 8,68,39,352 टैंडर फीस 200000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 17,36,787 है।

गोली यूनिट की कुल कीमत 4,46,32,313 टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 8,92,646 है।
बनीखेत यूनिट की कुल कीमत 5,98,49,830 टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 11,96,997 है।
चुवाड़ी यूनिट की कुल कीमत 8,93,44,769 टैंडर फीस 200000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 17,86,895 है।

हटली यूनिट की कुल कीमत 3,16,59,910 टैंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 6,33,198 है।
सिहंता यूनिट की कुल कीमत 6,50,38,204 टेंडर फीस 100000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 13,00,764 है।
तीसा यूनिट की कुल कीमत 5,54,44,453 टेंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 11,08,889 है।

सुण्डला यूनिट की कुल कीमत 5,64,79,783 टेंडर फीस 50,000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 11,29,596 है।
सलूणी यूनिट की कुल कीमत 5,98,88,120 टेंडर राशि 50000 तथा दो प्रतिशत अग्रिम राशि 11,97,762 है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...