जिला काँगड़ा के अति दुर्गम गांव जमरेला के सैनिक ने पाया सेना मेडल

--Advertisement--

Image

बैजनाथ – बर्फू

बैजनाथ उपमंडल की सकड़ी पंचायत के जमरेला गांव निवासी हवलदार राकेश कुमार ने भारतीय सेना में सेना मेडल हासिल कर गांव व क्षेत्र का नाम राेशन किया है। हवलदार राकेश कुमार को बरेली में सेंट्रल कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने सम्मानित किया।

उन्हें यह सम्मान 30 अगस्त 2020 को चलाए आपरेशन स्नो लेपर्ड के कुशल संचालन के लिए सेना मेडल से प्रदान किया गया है। सेना मेडल मिलने से क्षेत्र व स्नेहजन व स्वजनों में काफी खुशी है। अति दुर्गम एवं सुविधाओं से वंचित गांलमें पले बढ़े हवलदार राकेश कुमार की पृष्टभूमि सैनिक परिवार की है।

इनके पिता बलदेव सिंह राणा सेना से सूबेदार के पद पर सेवानिवृत्‍त हुए हैं, जबकि उनके साथ भर्ती हुए ताया कैप्टन हरवंस राणा की सेवानिवृत्ति बताैर कैप्टन हुई है।

पंजाब रेजिमेंट की 16वीं बटालियन में दे रहे सेवाएं

सेना पदक (वीरता पुरस्कार) प्राप्त सेना न. 2494032वाई हवलदार राकेश कुमार वर्तमान में दी पंजाब रेजिमेंट की 16वीं बटालियन में सेवाएं दे रहे हैं। 25 अक्टूबर 2000 काे सेना में भर्ती हाेने के बाद उन्हाेंने शारीरिक शिक्षक का प्रशिक्षण लिया व बताैर हवलदार बटालियन में तैनाती पाई। हमेशा ही युद्ध काैशल में अग्रणी रहने वाले हवलदार राकेश कुमार एक प्रेरित सैनिक भी हैं। इन्होंने हाईएल्टीटयुड युद्ध शैली में निपुणता हासिल की हुई है।

यह बोले वीर सैनिक हवलदार राकेश कुमार के पिता

राकेश कुमार के पिता सूबेदार बलदेव सिंह राणा ने बताया कि अपने लाडले काे सेना मेडल मिलने पर उन्हें सबसे अधिक खुशी हुई है। उन्हाेंने बताया कि राकेश कुमार ने अपने पूर्वजाें सहित बाबा काठक गांव व बैजनाथ उपमंडल का नाम राेशन करते हुए जमरेला गांव का नाम हिमाचल प्रदेश में प्रसिद्ध किया है।

उनकी पत्नी नीलम राणा ने बताया कि वह काफी उत्साहित है और अपने पति की वीरता की गर्व है, उनका एक बेटा है बेटा तुषार भी सेना में जाना चाहता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में ड्राइवरों को बताए यातायात के नियम

शाहपुर - नितिश पठानियां  आरटीओ फ्लाइंग स्काइड धर्मशाला की ओर...

1933 टोल फ्री हेल्पलाइन पर दें नशे से जुड़ी गोपनीय सूचना – एडीएम शिल्पी बेक्टा

धर्मशाला, 31 जनवरी - हिमखबर डेस्क  जिला कांगड़ा में नशे...