जसूर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर काम करते समय गिरने से मजदूर की मौत

--Advertisement--

नूरपुर – स्वर्ण राणा

पठानकोट-मंडी निर्माणाधीन फोरलेन पर जसूर में स्थित फ्लाईओवर नंबर-14 पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां काम करते वक्त गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मुनव्वर पुत्र जुल्फान निवासी बुदकलां जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुनव्वर मशीन की बकेट पर खड़े होकर फ्लाईओवर के पिलर के ऊपर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक असंतुलित होकर वह नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल मुनव्वर को तुरंत नागरिक अस्पताल नूरपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों कल्लू शर्मा, लक्की, मोंटू, राजू, रवि और अंकित ने फोरलेन निर्माण कार्य में जुटी कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा उपायों की अनदेखी की गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। व्यापारियों ने यह भी दावा किया है कि मुनव्वर की मौत गिरने से नहीं बल्कि करंट लगने से हुई है।

नूरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान के बोल 

नूरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि जहां कार्य चल रहा था, वहां की बिजली के तार प्लास्टिक इंसुलेटेड थे। मजदूर की मौत गिरने या करंट लगने से हुई, इसके सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related