जौटा, शिवू ठाकुर
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते काफी समय से HRTC बस सेवा बंद थी जो की आज फिर से शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि उन्हें बस सेवा बंद होने के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब बस सेवा शुरू होने से दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस बस के चलने से हर ग्रामीण खुश है.
भलाड व ठेहडू के प्रधान मंगल सिंह और केवल सिंह चौहान तथा समस्त गांव वासियों जैसे बलकार सिंह ,नीखिल कतनोरीया, सुनील, मनीष, शिव कुमार, प्रितम, रमन, राजीव, सुशील आदि ने इस बस चलने से विधायक अर्जून ठाकुर तथा परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर का आभार जताया है.