हिमखबर संवाददाता, अंशुल दीक्षित
बीते एक साल पहले जय राम ठाकुर ने मार्च महीने में 1900 के करीब बिजली बोर्ड में जूनियर टी मेट की वेकैंसी निकली थी अब मार्च माह में एक साल होने को है आज तक उस भर्ती का रिजल्ट नहीं निकाला गया है. अधिकतर युवा अपनी नौकरी छोड़ के आ गए हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़,गुजरात, जम्मू आदि शहरों से चुनाव से पहले रिजल्ट आने ही वाला था कि उस पर आचार संहिता लगा दी गई अब आचार सहिंता भी हट चुकी है अब भी रिजल्ट नहीं निकाल रहे है.
अधिकतर युवा वर्ग परेशान है इसलिए आपसे यही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द रिजल्ट निकाला जाए 4707 के करीब अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। हिमाचल प्रदेश विधुत् विभाग,टी मेट परिणाम के बारे में विभाग या सरकार कोई अंतिम तारिख घोषित करे .बहूत सारे युवा काफी समय से इंतजार कर रहे हैँ. आखिर देरी क्यूं ? कहां दिक्कत आ रही है. ये जानना उनका अधिकार है .