जयराम ठाकुर ने और बेहतर कार्य करने के लिए मांगा आगामी पांच साल का आशीर्वाद, पढ़ें खबर

--Advertisement--

Image

सरकाघाट- नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकाघाट दौरे के दौरान बलद्वाड़ा में जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि पूर्व सरकारों को केवल कुर्सी की चिंता थी और गरीब व जरूरतमंद लोगों को दरकिनार रखा। हमने सबकी जरूरतों के हिसाब से योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा भाजपा ने पारदर्शी ओर गरीब लोगों की मददगार सरकार बनाई है। लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा सहित, निशुल्क गैस, कन्याओं की शादी के लिए शगुन योजना, सहारा योजना शुरू कर जरूरतमंद लोगों को राहत दी है। उन्होंने कहा सरकार को और बेहतर करने के लिए आगामी पांच साल का आशीर्वाद भी आप देंगे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड काल के बावजूद सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं रहने दी है। सरकाघाट में ही आज एक दिन में 140 करोड़ के शिलान्यास व उद्घाटन किए। इससे पहले सुंदरनगर में 300 करोड़ और द्रंग में भी करोड़ों के शिलान्यास व उद्घाटन किए। द्रंग के नेता आए दिन मंडी में पत्रकार वार्ता कर सरकार पर विकास न होने का आरोप लगाते हैं, लेकिन हमने करोड़ों के शिलान्यास व उद्घाटन किए और आज द्रंग में विकास गति पर है।

उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकारों ने केवल 50 साल राज किया। लेकिन लोगों की सुविधा का ध्यान नहीं रखा। इसका नतीजा कोविड काल में देखा गया। न वेंटिलेटर थे न ऑक्सीजन प्लांट। हमारी सरकार ने इसकी व्यवस्था की। आज प्रदेश में 800 वेंटिलेटर और 28 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, इसमें 12 लग चुके हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बलद्वाड़ा डिग्री कॉलेज में विज्ञान संकाय की घोषणा की। इसके साथ ही माध्‍यमिक विद्यालय कलखर को उच्च विद्यालय, बलद्वाड़ा अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा देने की घोषणा की, अब इसमें 50 बिस्तर की व्‍यवस्‍था होगी। भांबला में हेलीपैड की घोषणा की गई। पतड़ीघाट वेटरनरी डिस्पेंसरी को अस्‍पताल बनाने, भलवाहन में सब तहसील खोलने की घोषणा की।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...