चंबा – ब्यूरो रिपोर्ट
जिला चम्बा के भटियात में विधायक विक्रम जरयाल ने संविधान के चौथे स्तभ का इस त्रासदी के समय में भी अपना रौद्र रूप चौथे स्तंभ के ऊपर किस तरह निकाला?
देखें इस रिपोर्ट में
विषम – प्रार्थी अनिल कुमार सपुत्र श्री रतन सिंह पत्रकार हिमखबर पर जानलेवा हमला, जान से मारने धमकी रास्ता रोककर बाईक से उतारने वारे गाली-गलौच, अपशब्द तथा देख लूंगा वारे शिकायत पत्र !
विषय:-
उपरोक्त अनिल कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी गांव सरोग डाकघर रजैं , जिला चम्बा का स्थाई निवासी हूँ। प्रार्थी वर्तमान में हिमखबर सोशल मिडिया प्लेटफार्म में कार्य करता है।
आज दिनांक 25/08/2022 को तीन बजे के लगभग मैं और नागेश पठानियां पत्रकार हिमाचल जनादेश अपने निजी कार्य से द्रमण्ण जा रहे थे। तो इतने में भटियात भाजपा विधायक विक्रम जरियाल अपनी सरकारी गाड़ी लेकर ककरोटी घटा (कारघाट नियर चैन वैली वयुं रेस्टोरेन्ट फिल्मी स्टाईल में आया व गाड़ी से कट मारकर आगे रास्ता रोक लिया। और हमें बाईक से उतरने को कहा कि तुम यहाँ क्या करने आए हो।
मुझे अपना आई-कार्ड दिखाओ। कहा कि मैं यहां का M.L.A.हूँ | इतने में अपराधिक प्रवृति का हो गया और मुझे धक्के मुक्के दिए। गाली-गलोच किया।जान से मारने की धमकी दी। मेरा फोन छीन लिया।
साथ ही विधायक के साथ व्यक्ति ने जिसका नाम शंकर कुमार है। उसने भी धक्का मुक्की व गाली गलोच किया । मेरा फोन विधायक छीन कर ले गया।
1 घण्टे के बाद विधायक द्वारा मेरे फोन को सड़क में फैंक दिया गया। श्रीमान जी विधायक विक्रम जरियाल व उसके साथी शंकर कुमार से मुझे जान का खतरा बना हुआ है। इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए !
विधायक के बोल
इस बारे में जब भटियात के विधायक विक्रम जरियाल से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मौजूद लड़कों को आई कार्ड दिखाने को कहा लेकिन उनके द्वारा कार्ड नहीं दिखाया गया ।
जिस को लेकर कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि उनको मालूम नहीं था कि वह व्यक्ति एक पत्रकार है।