जमा दो की मेधावी छात्रा भावना को इंटरवयू के बाद दिया गया स्मार्टफोन

--Advertisement--

कुल्लू, आदित्य

कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद है और छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं स्कूलों द्वारा लगाई जा रही हैं जिसमें स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। सैंकड़ो ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएं हैं। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। और उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए अपने पड़ोस के घरों में दूसरे लोगों का के स्मार्टफोन में पढ़ाई करनी पड़ती है कई बार दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।

 

जिला कुल्लू में बीते 12 सालों से दीन दुखियों की सेवा कर रही हैं। कारसेवा संस्था ने गरीब परिवार के मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन देने का बीड़ा उठाया है। ऐसी एक छात्रा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियार में जमा दो कक्षा की छात्रा है और छात्रा भावना ने कारसेवा दल के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर जानकारी दी कि उसे स्मार्टफोन ना होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। भावना दियार पंचायत के पोदला गांव की रहने वाली है। परिवार गरीबी रेखा के नीचे का है भावना के पिता ईश्वर सिंह खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का गुजारा करते हैं ।

 

ईश्वर सिंह ने अपनी पत्नी 4 बेटियां और एक बेटे के साथ रहते हैं ईश्वर सिंह की बेटियां और बेटा पढ़ाई करने में बहुत अच्छे है। भावना ने कारसेवा संस्था को हेल्पलाइन नंबर में कॉल करके बताया कि उसकी पढ़ाई स्मार्टफोन ना होने के कारण प्रभावित हो रही है हम सब भाई बहनों के पास केवल एक ही फोन है ।

 

जिस कारण में अपनी पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाती और उसने संस्था से स्मार्टफोन देने की मांग की संस्था के सहयोगी अनुभवी अध्यापिका श्रीमती किरण डांग द्वारा पहले भावना का इंटरव्यू लिया गया और उसके पश्चात संस्था के अधिकारियों द्वारा घर पहुंचकर स्मार्टफोन दिया गया और स्मार्टफोन पाकर उसकी खुशी का कोई ठिकाना ना रहा और उसने कारसेवा दल संस्था का स्मार्टफोन देने के लिए आभार जताया और कहा कि अब वे अपनी पढ़ाई बहुत अच्छे से कर सकेगी।

 

गांव के आसपास रहने वाले छात्रों को जरूरत पड़ने पर मदद करेगी। वहीं भावना के पिता ईश्वर सिंह ने कहा कि कारसेवा संस्था द्वारा उनकी बेटी को जो स्मार्टफोन दिया गया है इसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं। बेटी के लिए फोन की बहुत जरूरत थी जो कि संस्था ने पूरी कर दी है ।

 

वही कारसेवा संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि कारसेवा संस्था द्वारा गरीब परिवार के मेधावी छात्रों को चिन्हित करने इंटरव्यू के बाद स्मार्टफोन दिया जाता है और अगर कोई स्मार्टफोन देने का इच्छुक है तो वह संस्था के माध्यम से स्मार्टफोन दे सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...