जमाई ने रात को ससुराल में किया हंगामा, नाले में गिरा दी जीप; पत्नी को ले जाना चाहता था घर वापस

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

पुलिस चौकी गलोड़ के तहत ढो गांव जमाई ने रात को ससुराल में हगांमा किया। यहां पर पत्नी और ससुराल पक्ष से बहसबाजी करने के बाद उसने 150 फीट गहरे नाले में ट्राला जीप को भी गिरा दिया।

गनीमत रही कि ट्राला चील के पेड़ों से टकराकर रूक गया। घटना रात एक बजे की है। आरोपी पूर्व सैनिक है जोकि अब ट्राला जीप चलाता है।

जानकारी अनुसार ढगो निवासी का व्यक्ति का जमाई निवासी गांव कोटला कलां जिला ऊना घर आया था। रोशन लाल की बेटी और जमाई के बीच विवाद चला रहा था। तंग आकर बेटी मायके आ गई।

आरोपी पूर्व सैनिक है और अपनी पत्नी को अपने साथ घर ले जाने की जिद्द कर रहा था। आरोप है कि वह हर किसी को धमका रहा था जिस कारण आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान घर का सामान भी तोड़ दिया।

वह तैश में आकर ट्राला जीप को को नाले से गिराने की बाते करने लगा और 150 फीट गहरे नाले में गिरा दिया। चारों ओर चीखोंपुकार मच गई। गनीमत यह रही कि ट्राला जीप कुछ ही दूरी पर चील के पेड़ों से टकरा गया। लोगों ने व्यक्ति को जीप से बाहर निकाला गया और सूचना गलोड़ पुलिस को दी।

गलोड़ पुलिस चौकी प्रभारी शशिकांत अन्य पुलिस कर्मियों क साथ मौके पर पहुंचे। परिवार के बयान दर्ज किये और जतिंद्र को पुलिस चौकी में लाया गया है। आशंका है कि व्यक्ति ने शराब पी थी।

पुलिस ने व्यक्ति का मेडिकल करवाया है। एसपी भगत सिंह ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। व्यक्ति का गलोड़ अस्पताल में मेडिकल करवाया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related