
सोलन-जीवन वर्मा
नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन के खिलाफ पार्षदों ने दिए अविश्वास प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई न होने पर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी भड़क गए। शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान प्रवेश करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी और उपायुक्त सोलन के बीच खूब बहस हुई। उन्होंने उपायुक्त सोलन पर सरकार के दबाव में कार्य के आरोप लगाए।
गौर रहे कि दो फरवरी को नगर परिषद बद्दी के चैयरमेन के खिलाफ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव उपायुक्त सोलन को सौंपा था। पूर्व कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि उपायुक्त सोलन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि मुख्यमंत्री के उपायुक्त को फोन करने के बाद चेयरमैन से ही पत्र मांगा।
जिसमें पार्षद तरसेम के तीन बैठक में उपस्थित न होने की बात कही गई है। इसको लेकर पार्षदों में काफी रोष है। चुनावों के बाद से लगातार बिना टेंडर लगाए कार्य किए जा रहे हैं। विधायक परमजीत पम्मी भी बिना बजट के शिलान्यास कर रहे हैं। उन्होंने इन सभी कार्यों पर निष्पक्ष जांच की मांग की।
उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने बताया कि एक्ट में स्पष्ट नहीं है कि निष्कासन आता है या निष्कासन के साथ अविश्वास प्रस्ताव आता है। इसको लेकर सरकार को मैटर भेजा गया है। जैसे ही सरकार से दिशा निर्देश आते हैं उस प्रकार कार्रवाई की जाएगी। जांच निष्पक्ष रूप से चली हुई है।
